राजस्थान में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि वह पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा था कि कोई योजना बंद नहीं होगी. हालांकि, सोमवार शाम को ही कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया है.