तीन साल पहले मई 2021 में चित्रकूट जेल में एक कथित गोलीबारी की घटना में तीन क़ैदियों की मौत हो गई थी, जिनमें एक कैराना में हिंदुओं के पलायन का आरोपी और दूसरा गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी का सहयोगी था. दोनों को जिस तीसरे क़ैदी ने गोली मारी थी, उसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया था. मृतकों के परिजनों ने घटना के पीछे साज़िश की आशंका जताई थी.