भारत में निर्मित 50 जीवनरक्षक दवाओं की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं मिली: रिपोर्ट

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने जिन दवाओं को निम्न क्वालिटी का पाया है, उनमें पैरासिटामोल 500 एमजी, हाईबीपी की दवा टेल्मिसर्टन, कफटिन कफ सीरप, दर्द निवारक दवा डाइक्लोफेनाक, मल्टी-विटामिन और कैल्शियम की गोलियां शामिल हैं.