कर्नाटक: ‘गोरक्षकों’ ने कथित तौर पर मवेशी ले जा रहे मुस्लिम व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला

कर्नाटक के रामनगर ज़िले में हुई घटना. ‘गोरक्षकों’ की पिटाई से मृत व्यक्ति की पहचान मांड्या ज़िले के निवासी इदरीस पाशा के रूप में हुई. ‘गोरक्षकों’ के एक समूह ने कथित तौर पर इदरीस और दो अन्य लोगों पर हमला किया था, जब वे एक ट्रक में मवेशियों को ले जा रहे थे.