महाराष्ट्र: देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘अटल सेतु’ पर उद्घाटन के छह महीनों बाद ही दरारें पड़ीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 12 जनवरी को भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल- दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले अटल सेतु का उद्घाटन किया था. महाराष्ट्र कांग्रेस ने दावा किया कि अटल सेतु पुल के एक हिस्से में दरारें आ गई हैं और नवी मुंबई के पास सड़क का आधा किलोमीटर लंबा हिस्सा एक फुट तक धंस गया है.

उत्तराखंड: जोशीमठ से 82 किमी. दूर कर्णप्रयाग में भी सड़कों और घरों की दीवारों पर दरारें

उत्तराखंड के चमोली ज़िले के जोशीमठ में भू-धंसाव और घरों में दरारों की ख़बरों के बीच इसी ज़िले के कर्णप्रयाग से भी ऐसी ही चिंताजनक तस्वीरें सामने आई हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे क़रीब दशक भर से अपने घरों की दीवारों में दरारों की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया, अब मकान रहने लायक नहीं बचे हैं.