लीबिया में बांध टूटने से आई भीषण बाढ़ में 5,000 से अधिक लोगों की मौत

लीबिया में 10 सितंबर की रात को आए एक शक्तिशाली तूफान के कारण तटीय शहर डर्ना के पास दो बांध टूटने से शहर का अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया और पूरा इलाका समुद्र में समा गया. शहर के मेयर का कहना है कि बाढ़ से नष्ट हुईं इमारतों की संख्या के आधार पर शहर में मौतों की अनुमानित संख्या 20,000 तक पहुंच सकती है.