उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बताया कि सर्वेक्षण में मदरसे का नाम, संचालन करने वाली संस्था का नाम, मदरसा निजी या किराये के भवन में चल रहा है इसकी जानकारी, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की संख्या, पाठ्यक्रम, आय का स्रोत आदि से संबंधित सूचनाएं इकट्ठा की जाएंगी.
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बताया कि अब प्रदेश के किसी भी अन्य मदरसे को अनुदान सूची में शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन जिन मदरसों को वर्तमान में सरकारी अनुदान प्राप्त हो रहा है उन्हें यह मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि हम मौजूदा मदरसों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं.
वीडियो: हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में दोबारा सरकार का गठन कर लिया है. कुछ दिन पहले ही योगी मंत्रिमंडल की घोषणा कर दी गई है. मंत्रिमंडल में सिर्फ़ एक मुस्लिम चेहरे दानिश आज़ाद अंसारी को शामिल किया गया है.