असम: ईसाई समूहों ने आरोप लगाया, पुलिस चर्चों में घुसकर डेटा इकट्ठा कर रही है

असम के कार्बी आंगलोंग ज़िले में एक ईसाई समूह ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी चर्चों में प्रवेश कर जानकारी इकट्ठा कर रहे है. उधर, पुलिस ने इसे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की कार्रवाई बताया.