मृतक देबेंद्र नाथ रॉय ने हेमताबाद की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से माकपा के टिकट पर साल 2016 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि यह तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा की गई हत्या है.