दिल्ली की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि, कोविड-19 कर्मियों के रूप में मान्यता देने सहित कई मांगों को लेकर दिल्ली सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने दिल्ली सरकार के सामने 22 मांगें रखी हैं, जिनमें उचित मानदेय का भुगतान, बकाया धनराशि जारी करना और स्वास्थ्य, भविष्य निधि, पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित सुविधाएं देना शामिल हैं.