गर्मी का क़हर: 1 मई से दिल्ली की सड़कों पर 789 अज्ञात शव मिले, अस्सी प्रतिशत बेघर

गर्मी का संकट सरकार की बेरुख़ी से बढ़ जाता है. शेल्टर होम बहुत कम हैं, बहुत जर्जर स्थिति में हैं. मसलन, दिल्ली गेट के शेल्टर होम की क्षमता 150 बताई जाती है, लेकिन बिल्डिंग का एरिया 3229.28 स्क्वायर फीट है, जिसमें मात्र 65 लोग आ सकते हैं.

डीयूएसआईबी ने कहा- दिल्ली सरकार के निर्देश पर दो जुलाई से आश्रय गृहों में नहीं दे रहे खाना

दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाख़िल कर दावा किया गया था कि लॉकडाउन के कारण दिल्ली में आश्रय गृहों में रहने वाले लोगों को एक दिन में तीन वक़्त का गुणवत्ता वाला भोजन नहीं दिया रहा. साथ ही उन्हें साबुन, सैनेटाइज़र तथा अन्य ज़रूरी वस्तुएं भी नहीं दी जातीं.