आरोप है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया ज़िले के एक गांव में बीते 2 अक्टूबर को ज़मीन विवाद को लेकर सत्य प्रकाश दुबे ने प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी थी. इसके बाद यादव परिवार ने सत्य प्रकाश समेत उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी. सत्य प्रकाश ने पिछले कुछ सालों में कई बार यूपी सरकार की एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली पर विवाद की शिकायत की, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.