त्रिपुरा की करमचरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दिबा चंद्र ह्रंगख्वाल 2018 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में शामिल हुए थे. तब वह कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे. इस साल इस्तीफ़ा देने वाले वह चौथे भाजपा विधायक हैं.