तमिल सुपर स्टार और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत, जिन्हें प्यार से 'कैप्टन' कहा जाता है, का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 71 वर्ष के थे.
साल 2009 में वाइको ने अपनी एक किताब के विमोचन के दौरान प्रतिबंधित संगठन लिट्टे के समर्थन में भाषण दिया था. राजद्रोह का मामला तत्कालीन डीएमके सरकार ने दर्ज कराया था.