शीर्ष अदालत के एक आदेश के बाद सरकार ने एक सर्वे के हवाले से कहा है कि शराब भारतीयों द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मादक पदार्थ है. लगभग 16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं. इसके बाद 3.1 करोड़ व्यक्ति भांग उत्पादों का उपयोग करते हैं और लगभग 25 लाख लोग भांग की लत से पीड़ित हैं.
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पाया था कि ज़्यादातर पारिवारिक विवादों का कारण नशा है. इसलिए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा को शादी से पहले दूल्हे का डोप टेस्ट कराने का सुझाव दिया था. चंडीगढ़ ने इस पर हामी भर दी है.