केरल: बैंक द्वारा वायनाड के भूस्खलन पीड़ितों के खातों से ईएमआई काटने पर विवाद

जुलाई के अंतिम सप्ताह में भीषण भूस्खलन का सामना करने वाले वायनाड के चूरलमाला में कई पीड़ितों ने शिकायत की है कि राज्य सरकार द्वारा वितरित आपातकालीन राहत से उनके द्वारा लिए गए लोन की ईएमआई काट ली गई. इस बारे में हुए विवाद के बाद कलेक्टर ने रिफंड का आदेश दिया है.