पार्टी में हमें कोई बीफ खाने से नहीं रोकता, मैं भी खाता हूं: मेघालय भाजपा अध्यक्ष

मेघालय में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि मेघालय में सभी बीफ खाते हैं, मैं भी खाता हूं. यहां कोई पाबंदी नहीं है. यह लोगों की जीवनशैली है, कोई नहीं इसे रोक सकता.