भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शनरत पहलवानों को समर्थन देने संयुक्त किसान मोर्चा, भाकियू, खाप पंचायतों के नेताओं समेत सैकड़ों लोग जंतर-मंतर पहुंचे थे. पहलवानों को परामर्श देने के लिए गठित 31 सदस्यीय समिति ने बृजभूषण की गिरफ़्तारी के लिए 21 मई की समयसीमा देते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो प्रदर्शनकारी 'अहम फैसला' लेंगे.