भारत के स्वतंत्र होने के बाद पहले आम चुनाव फरवरी 1952 में होने थे, हालांकि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में उस मौसम में बर्फबारी को देखते हुए अक्टूबर 1951 में चुनाव करवा दिए गए थे. उस समय 34 साल के रहे मास्टर श्याम सरन नेगी ने सबसे पहले मतदान किया था. 1 जुलाई 1917 को उनका जन्म जिले के कल्पा नामक गांव में हुआ था.