नेपाल की शीर्ष अदालत ने सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया

‘बिकिनी किलर’ और ‘द सर्पेंट’ के नाम से कुख्यात फ्रांसीसी सीरियल किलर 78 वर्षीय चार्ल्स शोभराज नेपाल में हत्या के आरोप में वर्ष 2003 से उम्रक़ैद की सजा काट रहा था. शोभराज वर्ष 1972 से 76 के दौरान ज़्यादातर एशिया आने वाले पश्चिमी देशों के पर्यटकों को अपने जाल में फंसाता था और उन्हें मादक पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या कर देता था.