पाकिस्तान में आम चुनाव की मांग ज़ोर पकड़ रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी, सैन्य भागीदारी, आर्थिक अराजकता, बढ़ती महंगाई और देश में गैस और बिजली की भारी कमी के बीच वहां की सरकार ऐसा कर पाएगी?
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने अपनी सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले कहा कि पाकिस्तानी सेना का अपनी भूमिका को ग़ैर-राजनीतिक बनाने का निर्णय लोकतांत्रिक संस्कृति को पुनर्जीवित करने और मज़बूत करने में मदद करेगा.