गुजरात की राजधानी गांधीनगर के पास इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में राज्य की भाजपा सरकार द्वारा शराब सेवन की अनुमति देने के फैसले का मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि यह क़दम युवाओं को नुकसान पहुंचने के साथ राज्य में क़ानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित कर सकता है.
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच व्यापारिक क्षेत्र है. सरकारी अधिसूचना के अनुसार, गिफ्ट सिटी में होटल, क्लब आदि 'वाइन एंड डाइन' सुविधा के लिए लाइसेंस ले सकते हैं, अधिकृत कर्मचारियों और आगंतुकों को शराब पीने की अनुमति होगी, लेकिन इन जगहों से शराब की बोतलें नहीं बेच सकते.