ग्लोबल हंगर इंडेक्स में ख़राब प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत 127 देशों की सूची में 105वें स्थान पर है और पड़ोसी पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के साथ उन 42 देशों में शामिल है जो 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं. 2023 के इंडेक्स में भारत 125 देशों की सूची में 111वें स्थान पर आया था.