उत्तर प्रदेश: एटा ज़िले के दो गांवों में दो दिन में 17 गायों की कथित तौर पर हत्या, केस दर्ज

एटा पुलिस के अनुसार, दो मई को जिले के पावस गांव में 7 और तीन मई को लखमीपुर गांव में 10 गायों के शव मिले थे. गायें पास में स्थित एक सरकारी गोशाला की थीं. दोनों घटनाओं के संबंध में दो एफ़आईआर दर्ज किए गए हैं.