यूपी: सरकारी स्कूल में ‘छात्रों के नमाज़ पढ़ने’ का वीडियो सामने आने के बाद प्रिंसिपल निलंबित

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें कथित तौर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरकारी प्राइमरी स्कूल में कुछ छात्रों को ‘प्रार्थना क्षेत्र’ में नमाज़ अदा करते हुए देखा जा सकता है. इसके विरोध में एक हिंदूवादी संगठन ने प्रदर्शन किया था. मामले में दो शिक्षकों के ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.