हरियाणा में गो तस्करी के शक में मारे गए छात्र के क़ातिल को पुलिस ‘अच्छा इंसान’ बता रही है: बृंदा करात
बीते 23 अगस्त को हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन को कथित गोरक्षक समूह के सदस्यों ने पीछा कर गोली मार दी थी. मृतक के परिवार से मिलीं माकपा नेता बृंदा करात का कहना है कि पुलिस ने परिजनों से कहा कि आरोपी ने 'गलती से' उनके बेटे को मार दिया.