घटना बिलासपुर की है, जहां इज़रायली हमले से जूझ रहे फिलिस्तीन के प्रति एकजुटता जताने के लिए पांच लोगों ने ख़ुद फिलिस्तीनी झंडे सिलकर अपने घरों की छत पर लगाए थे. पुलिस ने इन सभी के ख़िलाफ़ देश की एकता को ख़तरे में डालने के अपराधों से जुड़ी बीएनएस की धारा के तहत केस दर्ज किया है.