रविवार (7 जुलाई) को मुंबई के वर्ली में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिससे 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी. इस कार को कथित रूप से शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह चला रहे थे.
पुलिस ने बताया कि चेन्नई के बेसेंट नगर में सोमवार रात एक लग्जरी कार ने फुटपाथ पर सो रहे एक शख़्स को कुचल दिया. गाड़ी चलाने वाले की पहचान वाईएसआर कांग्रेस सांसद बीड़ा मस्तान राव की बेटी माधुरी के तौर पर हुई. उन्हें गिरफ़्तार किया गया पर उन्हें जल्द ही ज़मानत मिल गई.
झारखंड के धनबाद शहर में बुधवार को सुबह की सैर पर निकले झारखंड के एक जिला जज उत्तम आनंद को एक ऑटोवाले ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ऑटोवाले ने उन्हें जान-बूझकर टक्कर मारी है. मृतक जज धनबाद में माफ़ियाओं से जुड़े कई मामलों की सुनवाई कर रहे थे और हाल ही में दो गैंगस्टरों की ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी थी.