क़रीब 53 फीसदी भारतीय अस्पताल में भर्ती होने का ख़र्च अपनी जेब से उठाते हैं: सर्वे

अर्थ ग्लोबल पॉलिसी संगठन के एक सर्वे में सामने आया है कि जिन लोगों के पास कोई वाहन नहीं था, ऐसे 60% गरीब लोगों ने अस्पताल में इलाज का ख़र्च अपनी जेब से उठाया, जबकि दोपहिया और चार पहिया वाहन वालों के लिए यहां आंकड़ा क्रमश: 48% और 40% था.