आईआईटी दिल्ली के कपड़ा और फाइबर इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक कर रहे 23 वर्षीय छात्र ने शाहदरा स्थित अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा ली. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह पिछले कुछ महीनों से तनाव और अवसाद से पीड़ित थे और उसका इलाज भी चल रहा था.
आईआईटी-दिल्ली में बीटेक अंतिम वर्ष के 21 वर्षीय छात्र को विंध्याचल हॉस्टल में मृत पाया गया था. छात्र छह महीने के एक्सटेंशन पर हॉस्टल में रह रहा था. इससे पहले 10 जुलाई को एक छात्र ने आत्महत्या की थी.