इज़रायल में भारतीय दूतावास ने भारत के नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा

ईरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनिया की हत्या के कुछ दिनों बाद इज़रायल भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइज़री में क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित आश्रयों के पास रहने का आग्रह किया गया है.

इज़रायल और लेबनान में बढ़े तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने को कहा

बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने इससे पहले सभी भारतीय नागरिकों को देश की ग़ैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दी थी. इसके अलावा लेबनान में रह रहे भारतीयों से आवाजाही सीमित रखने और सतर्क रहने को भी कहा गया है.