आईआईटी गुवाहाटी के शैक्षणिक मामलों के डीन ने 9 सितंबर को बीटेक के तीसरे वर्ष के एक छात्र की मौत के बाद कैंपस में छात्रों के विरोध के मद्देनज़र इस्तीफा दे दिया है. यह इस साल कैंपस में किसी छात्र की तीसरी और एक महीने में दूसरी मौत थी.
बीते 9 अगस्त को भी एक छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई थी. इससे पहले अप्रैल में भी एक छात्र को हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया था. वर्तमान घटना के संदर्भ में प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि मृत छात्र को कम उपस्थिति के चलते इंटर्नशिप से रोक दिया गया था.
आईआईटी-गुवाहाटी के प्रथम वर्ष के छात्र का शव 10 अप्रैल को उनके हॉस्टल के कमरे में मिला. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले इस छात्र के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी रैगिंग कर हत्या कर दी गई है, वहीं पुलिस आत्महत्या का संदेह जता रही है. परिवार ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.