‘इंडिया’ को ‘हिंदिया’ में न बदले भाजपा, ‘हिंदी दिवस’ की जगह ‘भारतीय भाषा दिवस’ मनाएं: स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि 'इंडिया’ अपनी अखंडता के लिए जाना जाता है और ‘हिंदिया’ के नाम पर देश को विभाजित करने के उद्देश्य से कोई प्रयास नहीं होना चाहिए. केंद्र सरकार यह ग़लत धारणा थोप रही है कि केवल हिंदी ही भारत के लोगों को एकजुट कर सकती है.