नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की घटना के एक दिन बाद ही शनिवार को भारी बारिश के बीच गुजरात के राजकोट हवाई अड्डे के बाहर यात्री पिकअप और ड्रॉप क्षेत्र के एक ओर की छत (कैनोपी) ढह गई. इससे पहले जबलपुर एयरपोर्ट से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत भारी बारिश के दौरान कई गाड़ियों और टैक्सियों पर गिर गई, जिसमें कुछ लोग दब गए. फिलहाल हवाई अड्डे पर चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं और दोपहर एक बजे तक डिपार्चर की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.