तमिलनाडु: चिदंबरम मंदिर के ख़िलाफ़ जातिवाद-बाल विवाह जैसी 14,000 से अधिक शिकायतें मिलीं

तमिलनाडु हिंदू रिलिजियस एंड चेरिटेबल एंडोमेंट विभाग ने चिदंबरम नटराज मंदिर के रिकॉर्ड खंगालने के लिए मंदिर प्रबंधन से संपर्क किया था, लेकिन पुजारियों के विरोध के बाद विभिन्न सेवाओं पर जनता से सीधा फीडबैक मांगा गया. विभागीय संयुक्त कमिश्नर के मुताबिक़, जनता की ओर से क़रीब 20,000 याचिकाएं मिलीं, जिनमें से 14,000 से अधिक में मंदिर प्रबंधन के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगाए गए हैं.