कर्नाटक: छात्रों को ‘अटेंडेंस’ के लिए तेजस्वी सूर्या की रैली में शामिल होने को कहने का आरोप

कर्नाटक के बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले कर्नाटक कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया है कि बेंगलुरु के कुछ कॉलेजों ने उसके छात्रों को उनकी नामांकन रैली में शामिल होने का निर्देश देते हुए कहा गया था कि इसके लिए उन्हें 'अटेंडेंस' मिलेगी.