केरल मीडिया अकादमी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम 'कटिंग साउथ' के बाद कुछ समाचार संगठनों ने ऐसी ख़बरें चलाई थीं, जिनमें पत्रकार धन्या राजेंद्रन पर टिप्पणियां करते हुए दावा किया गया था कि आयोजन का उद्देश्य 'देश को अलग करना और उत्तर बनाम दक्षिण का विवाद खड़ा करना' था.