भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार आईएएस अधिकारी संजय पोपली के चंडीगढ़ स्थित घर पर शनिवार को पुलिस और विजिलेंस की टीम तलाशी के लिए गई थी. चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि इस दौरान पोपली के बेटे कार्तिक ने ख़ुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. विजिलेंस की ओर से कहा गया कि घटना होने से पहले ही वे वापस चले गए थे. हालांकि परिजनों ने विजिलेंस टीम पर दबाव डालने और कार्तिक की हत्या का आरोप लगाया है.