झुम्पा लाहिड़ी ने फ़िलिस्तीन एकता के प्रतीक ‘केफियेह’ पर प्रतिबंध के विरोध में अमेरिकी पुरस्कार ठुकराया

केफियेह फ़िलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक है. अमेरिका के नोगुची संग्रहालय ने बीते अगस्त में घोषणा की थी कि इसके कर्मचारी अपने कार्य के दौरान ऐसा पहनावा धारण नहीं कर सकते जो 'राजनीतिक संदेश, नारे या प्रतीक' से जुड़ा हो.