कुवैत की इमारत में आग लगने से चालीस भारतीय श्रमिकों समेत 49 लोगों की मौत

यह घटना कुवैत सिटी के दक्षिण में स्थित मंगाफ इलाके में हुई, जहां प्रवासी श्रमिकों की काफी आबादी है. जिस छह मंज़िला इमारत में आग लगी, उसमें क़रीब 200 श्रमिक रह रहे थे.