गुजरात: ख़ुद को पीएमओ अधिकारी बताकर अस्पताल को धमकाने वाले शख़्स के ख़िलाफ़ केस दर्ज

आरोप है कि वडोदरा के मयंक तिवारी नाम के व्यक्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय का निदेशक (सरकारी सलाहकार) होने का दावा किया. वह लोगों को धमकाकर या 'विवादों को निपटाने' के लिए पीएमओ के नाम का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपये इकट्ठा कर रहा था.