उत्तराखंड: बागेश्वर के कई गांवों के घरों में दरारें और भू-धंसाव, ग्रामीणों ने खनन को ज़िम्मेदार बताया

कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर ज़िले के कई गांवों में घरों, खेतों में और सड़कों पर दरारें व भू-धंसाव देखे गए हैं, जिसके चलते ग्रामीण भयवश घर छोड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि इसकी वजह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सोपस्टोन (खड़िया) खनन और ठेकेदारों द्वारा खोदी गई जगहों को बिना भरे छोड़ देना है.