हरियाणा के नूंह और गुड़गांव इलाकों में जारी सांप्रदायिक तनाव के दौरान मंगलवार को गुड़गांव के बादशाहपुर में बिरयानी बेचने वाली दुकानों को निशाना बनाया गया और बसई रोड पर पटौदी चौक पर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की. इसी बीच, गुड़गांव ज़िले के सभी पेट्रोल पंप पर खुला ईंधन बेचने पर रोक लगा दी गई है.
हरियाणा के गुड़गांव शहर के सेक्टर 57 स्थित अंजुमन जामा मस्जिद में सोमवार देर रात भीड़ ने तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी थी. नायब इमाम पर भीड़ ने तलवार आदि से हमला किया था और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए थे. अस्पताल ले जाने के बाद नायब इमाम को मृत घोषित कर दिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स ज़िले में बीते 25 जून की रात को एक सीमा चौकी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. बीएसएफ ने कहा कि उसने पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाई जाने वाली कई वस्तुओं को पकड़ा है. इसका बदला लेने के लिए तस्करों ने चौकी पर हमला करवाया.
गुजरात में दाहोद ज़िले के लिमखेड़ा क़स्बे के रंधीकपुर गांव का मामला. पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि बिलक़ीस बानो का रिश्तेदार होने के नाते भीड़ ने उन पर हमला किया था. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि हमला पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ.