बीते 17 जनवरी को पुलिस मुख्यालय पर हमला करने के अलावा भीड़ ने थौबल के खंगाबोक इलाके में थर्ड इंडियन रिजर्व बटालियन के परिसर को भी निशाना बनाया था. म्यांमार से लगे तेंगनौपाल ज़िले के मोरेह शहर में दो पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद यह घटना सामने आई है. इन स्थितियों को लेकर राज्य के गृह विभाग के आयुक्त ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है.
अधिकारियों ने बताया कि मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स ज़िले में बीते 25 जून की रात को एक सीमा चौकी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. बीएसएफ ने कहा कि उसने पिछले कुछ दिनों में बांग्लादेश में तस्करी के लिए ले जाई जाने वाली कई वस्तुओं को पकड़ा है. इसका बदला लेने के लिए तस्करों ने चौकी पर हमला करवाया.