बिहार के रोहतास ज़िले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का मामला. सेना के पूर्व जवान विजेंद्र सिंह अपने निर्माणाधीन घर का निरीक्षण करने गए थे, जब मोटरसाइकिल पर आए तीन लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद भीड़ ने हमलावरों का पीछा कर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया.
जोरहाट में 29 नवंबर को ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के एक नेता पर राह चलते हुए विवाद के बाद कथित तौर पर भीड़ ने हमला किया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी नीरज दास सहित 12 लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस का कहना है कि हिरासत से भागने के प्रयास में दास एक अन्य पुलिस वाहन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
घटना जोरहाट की है, जहां 29 नवंबर को ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के नेता पर राह चलते हुए एक विवाद के बाद कथित तौर पर भीड़ ने हमला किया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इस दौरान उनके साथ वाहन पर यात्रा कर रहे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.