सिख उग्रवादी बलविंदर सिंह जटाना के नेतृत्व में उग्रवादियों ने मुख्य अभियंता एमएल सेखरी और अधीक्षण अभियंता अवतार सिंह औलख की हत्या कर दी थी, जो 23 जुलाई, 1990 को सतलुज-यमुना लिंक नहर के निर्माण की देखरेख कर रहे थे, जिसके बाद पंजाब सरकार ने इस पर काम रोक दिया था.