आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार को नेल्लोर ज़िले के कंदुकुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग सभास्थल पर पहुंच गए थे और उनमें आगे जाने की आपाधापी होने लगी. इससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.
आंध्र प्रदेश सरकार में हाल ही में राज्य कृषि मंत्री बने काकानी गोवर्धन रेड्डी के ख़िलाफ़ नेल्लोर की एक अदालत में जालसाज़ी और मानहानि से संबंधित मामला विचाराधीन है, जिससे जुड़े इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य अदालत परिसर में एक बैग में सुरक्षित रखे गए थे. अदालत के एक कर्मचारी ने बताया कि यही बैग चोरी हो गया है.