हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना कांग्रेस के उपाध्यक्ष निरंजन रेड्डी की एक शिकायत पर मामला दर्ज किया है, जिसमें दावा किया गया था कि एक मई को भारतीय जनता पार्टी के चुनावी मंच पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ भाजपा का झंडा थामे कुछ बच्चे नज़र आए थे. बता दें कि चुनाव आयोग ने चुनावी प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है.