भाजपा विधायक बबनराव लोणीकर को सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप में महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के एक अधिकारी को कथित तौर पर धमकाते सुना जा सकता है. ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. हालांकि, लोणीकर का कहना है कि ऑडियो क्लिप फर्जी है और उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से बनाई गई है.