पाकिस्तानः संकट में इमरान ख़ान, अविश्वास प्रस्ताव से पहले मुख्य सहयोगी ने विपक्ष से हाथ मिलाया

पीटीआई के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार 179 सदस्यों के समर्थन से बनी थी लेकिन इसकी प्रमुख सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के विपक्षी पीपीपी के साथ समझौते के बाद इमरान ख़ान की पार्टी के पास 164 सदस्यों का समर्थन रह गया है. नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के संयुक्त विपक्ष के अब 177 सदस्य हैं और प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव के लिए विपक्ष को 172 मतों की ज़रूरत है.